Circle Gallery

Saturday, 10 January 2015

हिन्दी चुटकुले पार्ट 3


ऐसे ही और मजेदार जोक्स के लिए फॉलो करे 

priyasuman7891@gmail.com

Xclusive Best Mobile Video For Your Mobile !

1.ठंड का एग्जाम



आज ठंड तो ऐसे पड़ रही है...
.
.
.
.
.
.
.
.
जैसे कल उसका एग्जाम हो :-D

2.एक दिन बचाया


इज्जत भले ही न बची हो, मगर चौथे दिन ही मैच हारकर भारतीय टीम ने एक दिन जरूर बचा लिया।  

3.कॉलेज में नींद पूरी नहीं!


टीचर : तुम लोग रोज 8 घंटे सोया करो...

इंजिनियरिंग स्टूडेंट : हो ही नहीं सकता सर! कॉलेज तो सिर्फ 6 घंटे के लिए ही आते हैं... :(

4.शरीफ लोग


दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं...,

जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है।  

5.गॉड का स्पैम फोल्डर



मुझे पूरा यकीन है कि मेरी सारी दुआएं सीधे भगवान के स्पैम फोल्डर में पहुंच रही हैं।

 6. हम पानी नहीं मिलाते



शराबी को शुद्ध दारू पीता देख अमेरिकन बोला, पानी तो मिला लो! . . शराबीः हम इंडियन हैं, इतना पानी तो दारू देख कर मुंह मे ही आ जाता है।  

7..कामयाबी पर सूक्ति



कामयाबी टॉइलट की बदबू कि तरह होती है। . . बर्दाश्त तभी होती है, जब अपनी हो ;)

8.  अब मेहदी मसरूर


ओसामा, रामपाल, अरीब, यादव सिंह और अब मेहदी मसरूर बिस्वास...

कमबख्त सारी चरस तो इंजिनियरिंग की पढ़ाई ने ही बो रखी है।  

9.  हनी सिंह का नंबर



किसी के पास हनी सिंह का नंबर है क्या? .

कहता था-

फोन घुमा दूं पास करादूं, तेरी प्रिंसिपल भी यो यो की फैन है...

एग्जाम आ गए है। तेरी जरुरत है भाई। कहां है?? 

10.  सामाजिक भेदभाव



सामाजिक भेदभाव का सबसे बढ़िया उदाहरण-

अमीर: ऐल्कॉहॉलिक

मध्यमवर्गीय: शराबी

और

बेचारा गरीब: बेवड़ा 

 

0 comments: