Circle Gallery

Saturday, 10 January 2015

हिन्दी चुटकुले पार्ट 2

 

 1.पीके-वीके का रेकॉर्ड

पीके इंडिया में रेकॉर्ड बना रहा है
.
.
.
वीके ऑस्ट्रेलिया में रेकॉर्ड बना रहा है
.
.
.
क्योंकि दोनों के साथ शर्मा है, अनुष्का शर्मा...:)
2.वाक्य बनाओ


टीचर : एक ऐसा वाक्य बनाओ जिसमें उर्दू, हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी के शब्दों का सही-सही इस्तेमाल हुआ हो।

स्टूडेंट ( झट से खड़े होकर) : इश्क दी गली विच नो एंट्री।
3.खाने में क्या है

पत्नी: आज खाने में क्या बनाऊं, इटैलियन, इंडियन, कॉन्टिनेंटल या चायनीज?

पति: पहले तुम बना लो, नाम शक्ल देख कर रखेंगे।
4.जिन का बच्चा है


मेले में घोषणा हुई- एक बच्चा मिला है। जिनका बच्चा है, आकर ले जाएं।

पप्पू भागता हुआ पहुंचा और बोला- मुझे भी दिखाओ। मुझे भी दिखाओ। जिन का बच्चा कैसा होता है...
5.खौफनाक है यह दास्तां


इंसान की रूह कांप जाती है, लेकिन जालिमों के हाथ ना कांपे।

27 दिसम्बर 2014 हिमाचल के एक गांव में 4 साल का मासूम जो अभी सही तरह से बोल भी नहीं सकता था। वह हाथ जोड़ता रहा, उसकी चीखों से आसमान शर्मा गया, लेकिन उसके सगे बाप और मां ने उसकी एक न सुनी और उसे जबरदस्ती
6.अदरक वाली चाय

अगर देवताओं और असुरों को कड़ाके की सर्दी में कोई अदरक वाली चाय पिला देता तो अमृत प्राप्ति के लिए दोनों के बीच कभी इतना संघर्ष नहीं होता।
7.संजय दत्त की रिहाई


संजय दत्त को 30 दिन की परोल मिलने की खबर सुनकर कई लोगों ने सोचा- नौकरी छोड़ कर मैं भी जेल ही चला जाऊं।
.
.
'कम से कम जेल में छुट्टी तो मिल जाती है।'

8.बीवी की जासूसी


पंडित जीः तो बताइए, आप अपने पति के भविष्य के बारे में क्या जानना चाहती हैं?

महिलाः पंडित जी, आप मुझे मेरे पति के बीते कल के बारे में बता दीजिए। उसके हिसाब से उनका भविष्य तो मैं तय करूंगी।
9.चल तेरी वाली को ढूंढते हैं


एक बार 2 लड़कों की गर्लफ्रेंड मेले में खो गईं।
एक ने पूछा: तेरी गर्लफ्रेंड कैसी थी?
दूसरा बोला: पतली कमर, लंबे बाल, भरे गाल और बड़ी-बड़ी आंखें और तेरी कैसी थी?
पहला: अरे यार मेरी वाली को छोड़, चल तेरी वाली को ढूंढते हैं... 
10.ऐक्टिव और पैसिव वॉइस


लेडी टीचर- ऐक्टिव और पैसिव वॉइस के उदाहरण बताओ।

सोनू- ऐक्टिव - तेरे मस्त-मस्त दो नैन, मेरे दिल का ले गए चैन। पैसिव- मेरे दिल का ले गए चैन, तेरे मस्त-मस्त दो नैन। 
ऐसे ही और भी मस्त मस्त जोक्स और चुटकुलों के लिए फॉलो कीजिये  

priyasuman7891@gmail.com

 
 

 

1 comments:

yogendrajacquith said...

Casino Kings VR | Jeopardy: Welcome to Jeopardy! - JTM Hub
Jeopardy! is Jeopardy! from Jeopardy! 오산 출장샵 in 경주 출장샵 partnership with CBS 울산광역 출장샵 and MTV's Teen Patti series. This is a 시흥 출장안마 fun and exciting 여수 출장마사지 competition from