Hindi Joke – Santa ka funny proposal
संता अपने प्यार का इज़हार करने के लिए एक लड़की के घर गया
वो अपने साथ कमल का फूल लेकर गया, सोचा अलग तरह से propose करेगा…
.
जैसे ही उसने दरवाज़ा खटखटाया, लड़की की मम्मी ने दरवाज़ा खोला…
यह देख संता सकपकाया… और केवल यह ही कह पाया…
यह देख संता सकपकाया… और केवल यह ही कह पाया…
“आंटी, अपना वोट बीजेपी को ही देना !!!”
********************************************************************
Beemar Santa ki Wife
संता जी बीमार थे उनको लेकर उनकी पत्नी डॉक्टर के पास पहुंची।
डॉक्टर ने मरीज की जांच पड़ताल की और बाहर आकर संता की पत्नी से कहा :-
अपने पति को रोजाना पौष्टिक नाश्ता दीजिए।
उन्हें हमेशा खुशमिजाज बनाए रखिए।
किसी परेशानी पर उनसे बहस मत किया कीजिए।
टीवी सीरियल देखना छोड़ दीजिए।
नए कपड़ों और गहनों की मांग न करें।
और उन्हें बोलने का मौका दे
अगर आप साल भर तक ऐसा करेंगी, तो आपके पति बिल्कुल ठीक हो जाएंगे।
डॉक्टर ने मरीज की जांच पड़ताल की और बाहर आकर संता की पत्नी से कहा :-
अपने पति को रोजाना पौष्टिक नाश्ता दीजिए।
उन्हें हमेशा खुशमिजाज बनाए रखिए।
किसी परेशानी पर उनसे बहस मत किया कीजिए।
टीवी सीरियल देखना छोड़ दीजिए।
नए कपड़ों और गहनों की मांग न करें।
और उन्हें बोलने का मौका दे
अगर आप साल भर तक ऐसा करेंगी, तो आपके पति बिल्कुल ठीक हो जाएंगे।
वहां से लौटते वक्त संता ने अपनी पत्नी से पूछा :
डॉक्टर ने क्या बताया
डॉक्टर ने क्या बताया
पत्नी :- डॉक्टर ने कहा है कि बचना मुश्किल है…
********************************************************************
Santa ki Underwear – Mast Hindi Chutkula
संता अंडरवियर लेने दुकान पर गया।
दुकानदार ने उसे 300 रूपये का अंडरवियर दिखाया।
पैसे सुनकर संता बोला:
यार रोज पहनने वाला दिखाओ,
पार्टीवियर नहीं चाहिए।
यार रोज पहनने वाला दिखाओ,
पार्टीवियर नहीं चाहिए।
********************************************************************
Funny Hindi Shayari by Santa
जगजीत सिंह गा रहे थे:
ये दौलत भी ले लो,
ये शौहरत भी ले लो……
ये शौहरत भी ले लो……
संता उठा:
मैं तो बहुत परेशान हूँ,
मेरी तो औरत भी ले लो.
मैं तो बहुत परेशान हूँ,
मेरी तो औरत भी ले लो.
********************************************************************
Funny Santa teacher joke – Prithvi ke chakkar
अध्यापक: बताओ बच्चो हमारी पृथ्वी किसका चक्कर लगाती है?
संता: – “सूर्य का”
अध्यापक:
बहूत अच्छा बेटे,
और हमारी पृथ्वी का चक्कर कौन लगाता है?
बहूत अच्छा बेटे,
और हमारी पृथ्वी का चक्कर कौन लगाता है?
सारे विधार्थी एक साथ: नरेंद्र मोदी!!
0 comments:
Post a Comment